तालाब में डूबने से हुई महिला की मौत
चौथ का बरवाड़ा कस्बे में बुधवार सुबह चौथ माता सरोवर में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला।
पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और गोताखोर दशरथ सिंह की मदद से तुरंत शव को बाहर निकलवाया।
महिला मंगलवार रात 8 बजे से ही गायब थी और थोड़ी मानसिक रूप से कमजोर भी थी।
महिला के गायब होने के बाद लगातार महिला की तलाश की जा रही थी।
बुधवार को किसी व्यक्ति ने महिला का शव पानी में तैरते हुए देखा और प्रशासन को सूचना दी।
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और महिला की पहचान राधा देवी पत्नी गोलू के रूप में हुई । महिला चौथ का बरवाड़ा सरपंच सीता देवी के पति बसंती लाल सैनी की बहन थी
महिला का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा में पहुंचा दिया गया है और आगे की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है।
No comments: