चौथ माता ट्रस्ट द्वारा किया गया सामूहिक अष्टमी पूजन

              


चौथ का बरवाड़ा कस्बे में चौथ माता ट्रस्ट द्वारा सामूहिक रूप से अष्टमी पूजन किया गया ।



 अष्टमी पूजन पूरे मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।




  इस अवसर पर ट्रस्ट सदस्य व पुजारी कन्हैया लाल सैनी बताया कि श्री चौथ माता से देश, प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाने व कोरोना मुक्त करने की विनती की गई।

  इस अवसर पर ट्रस्ट सदस्य कन्हैया लाल सैनी ( पुजारी) , शक्ति सिंह, बनवारी लाल सैनी( पुजारी) , नीरज सैनी( पुजारी) , मुकेश सैनी( पुजारी) रहे।


No comments:

Powered by Blogger.