Saturday, May 17 2025

चौथ का बरवाड़ा कस्बे सहित पूरे सवाई माधोपुर जिले में मिले कुल 356 लोग कोरोना पोजिटिव

कस्बे में कोरोना पॉजिटिव की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है।

 ऐसे में मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पूरे जिले में एक बार फिर 356 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

 कुछ केस रिपीट भी है ।इन 356 कैसेज में से  14 केस चौथ का बरवाड़ा में पॉजिटिव पाए गए हैं।
 इसके अलावा जिले के सभी प्रमुख बड़े कस्बों से लोग लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं 

क्योंकि अब कोरोनावायरस धीरे-धीरे कस्बों तथा छोटे गांव में भी प्रवेश कर चुका है 
इसलिए यह तादाद और भी बढ़ने की संभावना है

 प्रशासन लगातार स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं और लोगों से मास्क कथा सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है।

 कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर प्रशासन लगातार कड़े कदम भी उठा रहा है।

 प्रशासन ने निवेदन किया कि सभी लोगों को प्रशासन की मदद करनी चाहिए ताकि इस महामारी से लड़ा जा सके ।

नीचे लाल अक्षरों पर क्लिक करके आप संपूर्ण जिले की लिस्ट देख सकते हैं।


                        --------




                           --------


No comments:

Powered by Blogger.