चौथ का बरवाड़ा तहसीलदार सहित कल और आज बरवाड़ा में आए कुल 28 लोग कोरोना पोजिटिव

 


कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देख कर जहां एक और राजस्थान सरकार ने 15 दिन का जन अनुुुशासन पखवाड़ा घोषित किया है।

 वहीं चौथ का बरवाड़ा में 18 व 19 अप्रैल को कुल मिलाकर 28 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।

आज आई रिपोर्ट में चौथ का बरवाड़ा तहसीलदार सुरेश नारायण बेरवा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तहसीलदार सुरेश नारायण बेरवा ने अपने आपको क्वारंटाइन कर लिया है।

 उन्होंने  अपील की कि पिछले दिनों जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे तुरंत कोरोना की जांच करवाएं और अपने आप को क्वारंटाइन करें ।

 इसके साथ साथ उन्होंने जनता से अपील की कि मास्क जरूर लगाएं और प्रशासन का सहयोग करें।

नीचे लाल अक्षरों पर क्लिक करके आप 18 अप्रैल व 19 अप्रैल की लिस्ट देख सकते हैं 

             -----------------
            -------------------------

CKB NEWS के माध्यम सभी से निवेदन है कि कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं वह खुद ही आगे आकर इस बात की सूचना सोशल मीडिया तथा अन्य जगह जरूर दें।

 ताकि के संपर्क में रहे लोग सावधानी रखें और अपनी जांच करवा सकें साथ ही खुद को क्वारंटाइन भी कर सके । 



               ------------------
           


        -----------------------


No comments:

Powered by Blogger.