चौथ का बरवाड़ा सहित पूरे सवाई माधोपुर में आज मिले 368 कोरोना पॉजिटिव केस

 



23 अप्रैल को सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार चौथ का बरवाड़ा सहित पूरे सवाई माधोपुर में 368 कोरोना पोजिटिव केस मिले हैं ।

जो लिस्ट 23 अप्रैल को आई है उनके सैंपल 19 तारीख व 20 तारीख को लिए गए थे ।

आप नीचे लाल अक्षरों पर क्लिक करके लिस्ट देख सकते हैं ।

लिस्ट में कुछ लोग रिपीट पॉजिटिव हुए हैं ।

प्रदेश में कोरोना के आंकड़े विकराल रूप धारण करते जा रहे हैं और लोगों की गैर जिम्मेदारी के चलते यह आंकड़े लगातार बढ़ने की उम्मीद है ।

ऐसे में लोगों को सावधानी रखते हुए प्रशासन की बातों को मानना चाहिए और प्रशासन की पूरी मदद करनी चाहिए ताकि इस महामारी को रोका जा सके।


                           ---------------


                  ------------------


No comments:

Powered by Blogger.