बरवाडा के पूर्व निवासी ने एप्पल का मोबाइल लौटा दिया ईमानदारी का परिचय


गुरुवार को रणथंभौर टाइगर प्रोजेक्ट के जोन नंबर 2 में घूमने जाते समय अमेरिका के एक पर्यटक का एप्पल कंपनी का मोबाइल जंगल में कहीं गिर गया।

 



दोपहर की पारी मे चौथ का बरवाड़ा के पूर्व निवासी इकरामुद्दीन खान पर्यटकों को लेकर जोन नंबर दो पर गये तो उन्हें एप्पल कंपनी का मोबाइल मिला।
           
          उन्होंने जानकारी जुटाई.. जिसमें पर्यटक का टाइगर डेन होटल में ठहरना पाया गया।
           जिसको कल सुबह जल्दी ही चेक आउट होना था ।
        इकरामुद्दीन ने तुरंत ही होटल पहुंचकर मोबाइल पर्यटक को लौटाकर इमानदारी का परिचय दिया। इसके लिए पर्यटक ने उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

No comments:

Powered by Blogger.