बोली हेड कांस्टेबल तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


पुलिस थाना बोली के हेड कांस्टेबल सोहन लाल मीणा को सवाई माधोपुर एसीबी टीम ने 3000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।




पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परिवादी धनराज रैगर की पत्नी व परिजनों के साथ धनपाल रेगर नामक व्यक्ति ने मारपीट की थी।

 जिस पर परिवादी द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाई गई।
 इसका अनुसंधान सोहन लाल मीणा हेड कांस्टेबल द्वारा किया जा रहा था।

उक्त प्रकरण में कार्यवाही करने एवं धारा जोड़ने की एवज में आरोपी सोहनलाल मीणा हेड कांस्टेबल द्वारा 4000रुपये की रिश्वत की मांग करने पर परिवादी द्वारा 10 दिसंबर को ऐसीबी करौली में शिकायत पेश करने पर 11 दिसंबर को शिकायत का सत्यापन करवाया गया।

 
1000 रुपये पहले लेने के बाद शेष 3000 रुपये 12 दिसंबर गुरुवार को थाना परिसर बोले में प्राप्त किए ।

         ऐसीबी की ट्रैक पार्टी को देखकर आरोपी सोहनलाल मीणा थाना परिसर की दीवार फांद कर भागा।

जिसके बाद एसीपी की ट्रैक पार्टी द्वारा पीछा कर निवाई रोड पर एसबीआई बैंक के सामने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया।
            . रिश्वत की राशि आरोपी की जेब से बरामद की जा चुकी है और मौके पर कार्यवाही जारी है।

  कार्यवाही में उप अधीक्षक पुलिस अमर सिंह, वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार, पुष्पेंद्र सिंह मुख्य आरक्षक बृजेश कुमार, कॉन्स्टेबल श्याम सिंह, कपिल सिंह, जय सिंह ,राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Powered by Blogger.