चौथ का बरवाड़ा बना आदर्श ग्राम, हो सकेगा चहुमुखी विकास, आज 11 बजे ट्रस्ट में मीटिंग ।इस दिशा में प्रयासरत युवाओं के चेहरे खिले
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले में एक गांव को आदर्श ग्राम घोषित किया है।
इसके तहत विभाग ने सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे को आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया है ।
आदर्श ग्राम के रूप में चयनित होने के बाद चौथ का बरवाड़ा में जहां एक और विकास की योजनाओं में तेजी आएगी,
वहीं दूसरी ओर कस्बे को राज्य स्तर पर पहचाना जा सकेगा।
कस्बे के कुछ युवाओं द्वारा पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर लगातार इस संबंध में प्रयास जारी थे और वे चौथ का बरवाड़ा कस्बे को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कटिबद्ध थे
चौथ का बरवाड़ा का चयन आदर्श ग्राम के रूप में होने पर उन्होंने भी खुशी जाहिर की है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से प्राप्त निर्देशों की पालना में चयनित आदर्श ग्राम के समस्त जिला अधिकारी पदेन सहसंरक्षक तथा उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा को पदेन उपसहसंरक्षक नियुक्त किया गया है ।
जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर द्वारा चौथ का बरवाड़ा के आदर्श ग्राम प्रभारी उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा को व अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी एवं विकास अधिकारी चौथ का बरवाड़ा को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।
महात्मा गांधी आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित आदर्श ग्राम चौथ का बरवाड़ा के संदर्भ में ग्राम वासियों को दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान करने एवं इनकी प्रभावी क्रियान्विति के लिए उनसे सुझाव आमंत्रित करने हेतु अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशों की पालना में आज प्रातः 11बजे ट्रस्ट धर्मशाला चौथ का बरवाड़ा पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
No comments: