चोथ का बरवाडा में हुई दुर्घटना को लेकर मुस्लिम तेली महापंचायत ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, एक ही दिन में एक जैसी दो घटनाएं फिर मुआवजे में भेदभाव क्यों , असमानता को दूर करने और निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग, समय पर न्याय नहीं मिला तो राज्य भर के मुस्लिम आएंगे सड़कों पर


विगत 23 जून को चौथ के बरवाडा सवाईमाधोपुर में हुई भीषण दुर्घटना को लेकर राजस्थान मुस्लिम तेली महापंचायतने पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार उसी दिन बाडमेर के जसोल में भी दुर्घटना हुई थी जिसमें मृतक परिवारों को सरकारी सहायता के रूप में पांच लाख रुपये एवं घायलों को एक लाख रुपये स्वीकृत किया गया था जबकि चौथ के बरवाडा दुर्घटना में मृतक परिवारों को एक लाख और घायलों को सीर्फ 20 हजार रूपये स्वीकृत किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि दुर्घटना के वक्त कन्टेनर चालक नशे में था, चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, गाडी का बीमा नहीं था, पिछले दो वर्ष से गाडी का टैक्स भी जमा नहीं था. और नियमानुसार वाहन का फिटनेस भी नहीं था। ज्ञापन में बताया गया है इस दुर्घटना में गाडी मालिक ग्राम सोरसोप संरपच और एस एच ओ श्री मोहन सिंह की मिलीभगत सामने आई, नशे में और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के होने के बाद ड्राइवर का मेडिकल नहीं करवाया गया।ज्ञापन में ये भी बताया गया है जिलाध्यक्ष टोंक ने तो अभी तक स्वीकृत राशि का भी भुगतान नहीं किया है।
It ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानून कार्यवाही करने एवं मृतक एवं गंभीर घायलों के परिवारों को अधिकाधिक मुआवजे देकर मुआवजे में असमानता दूर करने की मांग की गई। इस दौरान मुस्लिम तेली महापंचायत के संरक्षक पूर्व राज्यमंत्री अशरफ अली खिलजी, प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको, उपाध्यक्ष हाजी रमजान खान जयपुर (रशीदपुर वाले), ईस्माईल खान सवाईमाधोपुर, शरीफ मोहम्मद खिलजी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Powered by Blogger.