घरवालों द्वारा शराब के पैसे नहीं देने पर युवक पहुंचा आत्महत्या करने,समझाइश के बाद रेलवे ट्रैक से हटाया गया


चौथ का बरवाड़ा कस्बे में घरवालों द्वारा शराब पीने के लिए 50 रूपये नहीं देने के चलते एक युवक रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंच गया। शाम लगभग 5:30 बजे से युवक रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की कोशिश में बार बार बैठ जाता। आसपास के लोगों ने जब यह नजारा देखा तो तुरंत उस युवक को समझाने की कोशिश की और रेलवे ट्रैक से हटने को कहा, लेकिन युवक ने किसी की एक नहीं सुनी। वह बार-बार लोगों के समझाने के बावजूद रेलवे ट्रैक पर आ जाता और आत्महत्या करने की बात करता। इसके बाद लोगों ने परेशान होकर को CKB News को सूचित किया ।CKB News द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर युवक को हटाया और अपने साथ पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा ले गई


युवक के जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि युवक के बार-बार रेलवे ट्रैक पर आने के कारण कई बार लोग बार-बार उसे वहां से समझा कर ले जाते और वह फिर वापस आ जा रहा था जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

No comments:

Powered by Blogger.