ईदगाह परिसर में किया गया पौधरोपण,सरपंच शीतल पहाडिया ने ग्लोबल वार्मिंग को लेकर क्या कहा...पढें पूरी खबर


कस्बे में ईदगाह परिसर में सोमवार को पौधारोपण किया गया। ईदगाह परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत चौथ का बरवाड़ा शीतल पहाड़िया,विकास अधिकारी बृज लाल मीणा ,थानाधिकारी चौथ का बरवाड़ा जगदीश भारद्वाज, समाजसेवी कमलेश पहाड़िया, विनोद जैन,बसंती लाल सैनी ,हाफिज साहब, इसाक ,मुजीब उर रहमान, डीडी पहाड़िया, राकेश पहाड़िया ,अमाम तेली, गनी मौलाना, वसीम अहमद ,शरीफ अहमद ,रफीक मौलाना, धर्मराज चौधरी ,बाबूदीन ,रसीद लोहार, रफीक मोहम्मद, नसरुद्दीन, अशफाक अहमद, अजीम कुरेशी सहित कई लोग मौजूद रहे .
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच शीतल पहाड़िया ने कहा कि प्रदूषण के कारण व जरूरत से अधिक पोलीथीन व प्लास्टिक के उपयोग से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है यदि समय रहते इस प्रकार से सभी जगह पर पौधरोपण किया जाए तो काफी हद तक ग्लोबल वार्मिंग से छुटकारा मिल सकता है। यह सभी के सतत और सामूहिक प्रयासों से संभव है।उन्होंने सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी हिफाजत करने का संदेश भी दिया।

No comments:

Powered by Blogger.