सावन के तीसरे सोमवार शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, मनचले युवकों की वजह से परेशान रहीं महिलाएं


सावन के तीसरे सोमवार कस्बे में स्थित शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम पड़ते ही बड़ी संख्या में महिलाएं समूह में शिव मंदिर में शंकर भगवान के दर्शन और पिकनिक का आनंद लेने पहुंची। शाम को पूरा शिव मंदिर महिलाओं से भर गया। दिनभर भयंकर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को मौसम काफी सुहावना हो गया, जिसके चलते भी शिव मंदिर में आने वाली महिलाओं की संख्या में काफी इजाफा देखा गया।


इन सबके बावजूद कुछ महिलाएं वहां पुलिस इंतजाम नहीं होने से नाराज भी दिखी। महिलाओं ने बताया कि कुछ मनचले युवक वहां महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे जिसके चलते महिलाओं को असुरक्षा की भावना का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने कहा कि सावन के प्रत्येक सोमवार को यहां पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि मनचले युवक यहां नहीं आ सके और उन्हें आसानी से भगवान के पूजन तथा अन्य कार्य करने में परेशानी नहीं हो।





महिलाओं ने बताया कि सावन के सोमवार में जब अत्यधिक मात्रा में महिलाएं यहां आती है तभी यहां पर इन मनचले युवकों की बाढ़ आ जाती है। बाकी दिनों जब भी यहां पर सामान्य संख्या में महिलाएं आती हैं तो इन मनचले युवकों की यहां पर संख्या या तो नहीं होती है या बहुत ही कम हो जाती है ऐसे में इन पर कार्यवाही की जानी चाहिए।

No comments:

Powered by Blogger.