बरवाडा में रेलवे स्टेशन के पास ट्रैन से कटकर एक व्यक्ति की मौत...पढें पूरी खबर www.ckbnews.in वेबसाइट पर
चौथ का बरवाड़ा कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास ट्रैन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी..
जानकारी के अनुसार व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है..
व्यक्ति रात भर से रेलवे ट्रैक पर पडा रहा .....
शव को आवारा पशुओं ने काफी क्षतिग्रस्त कर दिया...
आसपास के लोगों की नाराजगी और पत्रकारों के मौके पर पहुचने के बाद कार्यवाही की गयी....रेलवे प्रशासन के प्रति लोगों मे नाराजगी रही
उक्त फोटो में आपको ट्रेन से कटने के बाद युवक के शव के पास आवारा पशु देखे जा सकते है।
क्योंकि रात में यहां कोई भी नहीं था और रात में ही युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी ऐसे में जाहिर सी बात है कि आवारा पशुओं ने युवक ने शव को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया।
जैसे ही सुबह हुई आसपास के लोगों ने जब युवक का शव देखा तब जाकर उन्होंने आवारा पशुओं को वहां से दूर किया और शव को कपड़े से ढका इसके बाद पुलिस में सूचना दी गई।
अन्य खबरें
No comments: