न्यूजीलैंड ने जीता मैच, लेकिन दिल जीता वेस्टइंडीज ने


शनिवार को हुए एक बडे ही रोमांचक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 5 रनों से हरा दिया। मैच बहुत ही रोमांचक रहा और मैच में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 49 ओवर में 286 रन पर आल आउट हो गयी ।इस प्रकार न्यूजीलैंड ने 5 रन से मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही । मैच पहली ही गेंद पर वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के गेंदबाज कोटरैल ने मार्टिन गुप्टिल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद पहले ओवर की पांचवी गेंद पर कोटरैल ने कॉलिन मुनरो को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान विलियमसन तथा सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड की टीम को संभाला। कप्तान विलियमसन ने शानदार शतक लगाते हुए अपनी टीम को 291 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की तरफ से बाएं हाथ के गेंदबाज कोटरैल ने चार विकेट लिए 292 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शाही होप तथा निकोलस पूरण दोनों बल्लेबाज 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।इसके बाद क्रिस गेल व हेत्म्यर ने पारी को संभालते हुए वेस्टइंडीज की टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। क्रिस गेल ने अपनी प्रकृति के विपरीत बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 87 रन बनाए जिसमें उन्होंने छह छक्के लगाए। हेत्म्यर 142 रन के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।लेकिन हेत्म्यर के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज टीम लड़खड़ा गई और आनन-फानन में वेस्टइंडीज की टीम ने 164 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए। इसके बाद वेस्टइंडीज को T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 4 छक्के लगाकर विजेता बनाने वाले कारलोस ब्राथवेट ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया। लेकिन जब टीम को 7 गेंदों पर 6 रन की आवश्यकता थी और लास्ट जोडी क्रीज पर थी उस समय ब्रेथवेट द्वारा लगाया गया शॉट बाउंड्री लाईन पर लपक लिया गया ।इस प्रकार 82 गेंदों पर 101 रन बनाने के बावजूद भी ब्रैथवेट अपनी टीम को विजेता नहीं बना सके।इस हार से जहां एक ओर वेस्टइंडीज के समर्थकों का दिल टूट गया वहीं कार्लोस ब्रेथवेट की साहसिक पारी को सराहा भी गया। खास बात यह रही कि न्यूजीलैंड की टीम ने भी उनको पारी के लिए शुभकामनाएं दी। ब्राथवेट ने 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली।

No comments:

Powered by Blogger.