रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को हराया मोहम्मद शामी ने बनाई हैट्रिक

वर्ल्ड कप 2019 के शनिवार को खेले गए एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया।  इस प्रकार भारत वर्ल्ड कप में अभी भी अविजित बना हुआ है जबकि अफगानिस्तान अपने सभी मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे के पायदान पर स्थित है। इस मैच की सबसे बड़ा आकर्षण रहा मोहम्मद शामी की हैट्रिक जिसने एक बार फिर 20 07 वर्ल्ड कप की मलिंगा की गेंदबाजी की याद दिलादी।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली कथा केदार जाधव के अर्द्धशतकों की मदद से 224 रनों का स्कोर खड़ा किया ।विराट कोहली ने 63 बॉल पर 67 रन की पारी खेली जबकि केदार जाधव ने 68 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। भारत की पूरी पारी के दौरान सिर्फ एक छक्का लगा जो कि केदार जाधव ने लगाया इसी प्रकार अफगी की भी पूरी इनिंग में सिर्फ एक ही छक्का लग सका जो मोहम्मद नबी ने लगाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि मानो भारत यह मैच हार जाएगा लेकिन कसी हुई गेंदबाजी और अंतिम ओवरों में बुमराह तथा मोहम्मद शमी की सटीक गेंदबाजी की बदौलत भारत यह मेच जीत सका। अंतिम ओवर में मोहम्मद शामी ने लगातार तीन खिलाड़ियों को आउट कर इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक भी बनाई। इस प्रकार भारत 11 रन से यह मैच जीत गया।

No comments:

Powered by Blogger.