राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आज शाम से दो दिन पाबंदियों सहित रहेगा कर्फ्यू

कोविड की दूसरी लहर के चलते राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला ,क्या यह हो सकती है लोकडाउन की आहट

   राजस्थान सरकार ने गुरुवार शाम को एक बडा़ फैसला लेते हुए आदेश जारी किया कि शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा ।



 इस कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा और जिन जगह पर उपचुनाव होने हैं वहां भी उप चुनाव की वोटिंग में छूट रहेगी। 

 इसके साथ साथ फल सब्जी, दूध, एलपीजी, बैंक आदि इस कर्फ्यू के दौरान खुले रहेंगे ।
क्योंकि इन्हें जरूरी सेवाओं में शामिल किया गया है। 

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर शाम ट्वीट करके यह जानकारी दी और कहा कि प्रदेश के सभी लोग कोविड-19 एपोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें ।


उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऐसा किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो राजस्थान की हालत भी अन्य राज्यों की जैसी हो सकती है ।

गौरतलब है कि राजस्थान में कोविड के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं ।
 इसी कारण से राजस्थान सरकार द्वारा कठोर कदम उठाए जा रहे हैं ।
इससे पहले सरकार ने 14 अप्रैल को नई गाइडलाइन की घोषणा की थी जो कि 16 अप्रैल से लागू होनी थी।



No comments:

Powered by Blogger.