बरवाडा में जल संरक्षण की एक प्रेरणा दायक कहानी
यह कहानी है आज सुबह 6:00 बजे की मे घर से दूध लेने के लिए निकला दूध वाले की दुकान नहीं खुलने के कारण मैं पास ही किराने की दुकान पर रुक गया। वहां आलाव जल रहा था।

मैं वहीं रुक गया थोड़ी देर बाद नलों से पानी आ गया ।
सामने मकान से एक बहन जी निकल कर आई मोटर का पाइप लगाया।
करीब आधे घंटे तक मोटर चली। मैं यह वाकाया लगातार वहां खड़े खड़े देख रहा था।
पानी भरने के बाद उन्होंने मोटर हटाई और बिना टोंटी लगाएं पानी को खुला छोड़ कर अंदर चले गए।
शायद ऐसा लगा उनको कल इस पानी की जरुरत नही पड़ेगी। उन्होंने गेट लगा लिया। मैं 5 मिनट तक देखता रहा।
पानी का प्रेशर इतना था कि सिंगल मंजिल पर भी बिना मोटर के पानी चला जाए।

मुझसे रहा नहीं गया। मे घर गया।
पाइप की टी बनाई और वापस उसी जगह आया और दुकानदार मयूर जैन की मदद से हजारो लीटर पानी बहने से बचाया।
अतः सभी से निवेदन है की पानी अनमोल है ।इसे व्यर्थ बहने से बचाए धन्यवाद ..
विमल कुमार सैनी
स्वच्छ बरवाड़ा मिशन
विमल कुमार सैनी को CKB News का नमन
No comments: