बदलते बरवाड़ा की तस्वीर बना स्वच्छ बरवाड़ा मिशन,महात्मा गांधी की 150 जयंती पर कर रहा उनके सपनों को साकार
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर सफाई के प्रति गांधीजी के लगाव व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर पिछले तीन महिने से चौथ का बरवाड़ा में सफाई अभियान को लेकर सक्रिय स्वच्छ बरवाड़ा मिशन अब बदलते बरवाड़ा की तस्वीर बनने लगा है।

हर रविवार गंदगी पर वार के तहत रविवार को एक बार पुनः चौथ माता सरोवर के आसपास के क्षेत्र में सफाई कार्य किया गया।
लेकिन इस बार युवाओं में भारी जोश देखने को मिला और पिछली बार की तुलना में लगभग 15 नए लोग स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के तहत श्रमदान करने पहुंचे।
देखते ही देखते चौथ माता सरोवर के आसपास जमी हर प्रकार की गंदगी को साफ कर दिया गया।
पूरे दिसंबर माह में स्वच्छ बरवाडा मिशन द्वारा अभियान चलाकर चौथ माता सरोवर के आसपास की सारी गंदगी को साफ करने का निर्णय लिया गया था।
जिसके तहत लगातार चौथे रविवार को चौथ माता सरोवर व आसपास की जगह पर श्रमदान किया गया।
इसके साथ-साथ शिव मंदिर जाने वाले मार्ग पर जमा कचरे को भी काफी हद तक साफ कर दिया गया।
स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के तहत अब लोगों की सोच बदलने लगी है। युवाओं में सफाई को लेकर एक नया जोश है,और गांव के प्रति समर्पण का भाव भी दिखने लगा है ।
स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के वरिष्ठ सदस्य पूरण बाबा ने कहा कि यह बरवाड़ा के लिए एक नई शुरुआत है।इस शुरुआत को आगे ले जाना और चरम पर पहुंचाना हमारा फर्ज है।
जिससे कि हमारा गांव पूरे भारत में जाना जा
सके।


No comments: