बरवाड़ा से हस्तगंज जाने वाले मार्ग की हालत खराब,लोगों को हो रही परेशानी,जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
जहां एक और सभी सरकारें हर छोटे से छोटे गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की बात कर रही है और चौथ का बरवाड़ा से चौरू तक बहुत ही शानदार सड़क मार्ग का निर्माण कुछ समय पहले ही किया गया है। लेकिन चौरू जाने वाले मार्ग पर बालाजी के पास से हस्तगंज जाने वाला रास्ता बिल्कुल खराब हो चुका है। हालत यह है कि रोड पर बहुत ही भयंकर तरीके से पत्थर और गिट्टियां निकल रही है जिससे वाहन चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसके साथ-साथ इस सडक मार्ग से गुजरने वाले पशुओं को भी उनके पैरों में गिट्टियांया चुभने से काफी परेशानी हो रही है।
बरसात होने पर और बढेगी परेशानी: मार्ग की हालत पहले से ही खराब है और आने वाले तीन चार महीनों में यह परेशानी और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है क्योंकि बरसात के मौसम में मार्ग पर बने असंख्य खड्डे दिखाई नहीं देंगे। ऐसी स्थिति में जो भी व्यक्ति इस मार्ग से सफर करेगा उसे सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी।
पढाई के लिए आते हैं बहुत से विद्यार्थी : हस्तगंज गांव से चौथ का बरवाड़ा की दूरी लगभग 3 किलोमीटर पड़ती है एसी स्थिति में हस्तगंज गांव से सैकड़ों छात्र-छात्राएं साइकिल द्वारा या पैदल तथा अन्य किसी साधन से रोजाना चौथ का बरवाड़ा पढ़ाई करने आते हैं। ऐसे में रास्ता खराब होने के कारण उनकी साइकिल पंचर हो जाती है जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार धूप में साइकिल या मोटरसाइकिल पंचर हो जाने से उन्हें दुकान तक पहुंचाने में भी काफी परेशानी होती है।हस्तगंज के निवासियों ने बताया कि रास्ते की हालत इतनी खराब है कि लगातार जो व्यक्ति इस रोड पर अपनी मोटरसाइकिल चला रहा है उसके मोटरसाइकिल के टायर कुछ ही दिनों में खराब हो जाते हैं या उनमें कट लग जाते हैं।जिसकी वजह से आर्थिक नुकसान का सामना भी करना पड़ता है।
Good Report about this Road
ReplyDeleteThanks a lot