बीजेपी ने जारी की पांचवीं और अंतिम लिस्ट ...कुछ टिकट बदले
बीजेपी ने जारी की अंतिम सूची अंतिम सूची। में 8 प्रत्याशियों के नाम। इनमें से 6 प्रत्याशी नए हैं और दो प्रत्याशी वे हैं जिनके जिनको रिप्लेस किया गया है। टोंक से अजीत मेहता की जगह यूनिस खान को और खेरवाड़ा से शंकरलाल खराडी की जगह नाना लाल आहरी को टिकट दिया गया है।1.कोटपुतली से मुकेश गोयल
2.बहरोड से मोहित यादव
3.करोली से ओ. पी . सैनी
4.डीडवाना से जितेंद्र सिंह जौधा
5.टोंक से युनस खान (अजीत मेहता की जगह)
6.खैरवाडा से नानालाल आहरी (शंकर लाल खराडी की )जगह
7.केकडी से राजेंद्र विनायक
8 खींवसर से रामचंद्र
No comments: