सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं रद्द 12वीं की परीक्षा टाली गई
कोरोना महामारी के चलते और देशभर में हो रही मांग को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है ।
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के बढ़ रहे मामलों के चलते देशभर में सीबीएसई स्टूडेंट्स के पेरेंट्स और टीचर तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों व नेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किए जाने की लगातार मांग की जा रही थी।
साथ ही सीनियर सेकेंडरी यानी की कक्षा 12 की परीक्षाओं को कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
सरकार द्वारा यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षा सचिव व सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ 14 अप्रैल को हुई मीटिंग के बाद लिया गया है।
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के बढ़ रहे मामलों के चलते देशभर में सीबीएसई स्टूडेंट्स के पेरेंट्स और टीचर तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों व नेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किए जाने की लगातार मांग की जा रही थी।
प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक के बारे में अपडेट देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षाएं जो कि 4 मई से 14 जून तक होनी थी उन्हें वर्तमान में टाल दिया गया है और अगली डेट अभी निश्चित नहीं की गई है।
उन्होंने बताया अगली परीक्षा तिथि से पहले स्टूडेंट्स को कम से कम 15 दिन का समय दिया जाएगा।
No comments: