झरेल के बालाजी पुलिया से नीचे नदी में गिरी लड़की नहीं चल सका पता
चम्बल नदी के पास बसे गांव धर्मपुरी निवासी हिन्दू सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने बताया की प्रिया बैरवा उम्र लगभग आठ वर्ष जो की बिसनपुरा गांव निवासी थी।

प्रिया अपने परिजनो के साथ नदी पर बना पुल पार कर रही थी।
नदी के बहाव के कारण पुलिया पुर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके कारण पुल को पैदल पार करना पड़ता है।
पुल पर कन्जी होने से बालिका फिसल जाने नदी में गिर गई और नदी के तेज बहाल मे बह गयी।अभी तक प्रिया का पता नहीं चल पाया है।

पुल ज्यादा क्षतिग्रस्त होने से दो पहिया वाहनो को भी पैदल निकालना पड़ता है।
हिन्दू सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने पुल को ठीक करवाने की मांग की।
यह रास्ता सीधे कोटा, बांरा आदि मार्गो से सीधा जुड़ा हुआ है लेकिन यह रास्ता बारिश के दिनो मे नदी आने से चार महीने तक बन्द हो जाता है जिससे राहगीरो को सत्तर किलोमीटर का फेरा खाकर श्योपुर होकर आना पड़ता है ।इसलिए जल्द से जल्द यहाँ ऊची पुलिया बनवाने की मांग की।
No comments: