दीपावली के अवसर पर कस्बे के एटीएम हुए खाली ,लोगों को हो रही परेशानी

दीपावली के अवसर पर जहां एक और बाजार में लोगों की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर कस्बे के प्रमुख एटीएम मशीनों में राशि नहीं होने से लोगों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । 






एसा ही नजारा गुरुवार शाम को देखने को मिला, जब एसबीआई बैंक एटीएम के आगे काफी भीड़ जमा हो गई।

लेकिन बैंक के एटीएम में राशि नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में जब बैंक के डिप्टी मैनेजर टी एम वशिष्ट से बात की गई तो उन्होंने पहले एटीम में केश खत्म होने की बात कही। 

          लेकिन जब उनसे केश डालने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस एटीएम में कैश तो है लेकिन वह निकलता नहीं है। यदि कोई व्यक्ति बाहर से इस एटीएम में पैसा जमा करेगा तो ही वह बाहर निकलता है। 

             इस संबंध में यह सवाल उठता है कि दीपावली के अवसर पर कौन बैंक में पैसा जमा कराएगा ।

         सब अपनी खरीदारी करने के लिए बैंक से पैसा निकालने में जुटे हैं। ऐसी स्थिति में एटीएम से पैसा नहीं निकलने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

           जो लोग ऑनलाइन पेमेंट कर पाते हैं उन्हें थोड़ी कम परेशानी हो रही है। 

      लेकिन जो इस संबंध में नहीं जानते हैं उनकी परेशानी काफी बढ़ गई है ।

    दिन भर लोगों द्वारा पीएनबी तथा कॉरपोरेशन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के वजह से शाम तक उन दोनों में भी राशि खत्म हो गई। 

इस प्रकार शाम तक लोग पैसे लिए इधर-उधर भटकते दिखाई दिए और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

No comments:

Powered by Blogger.