बनास में किया गया गणेश विसर्जन


 



 चौथ का बरवाड़ा के समीप ग्राम देवली के बनास रपटे पर करीब 1 माह से चल रहे चौथ माता और रणथंभौर गणेश जी पैदल यात्रा हेतु लगाये गये भंडारे का आज समापन किया गया। इस मौके पर मित्र मंडल द्वारा भंडारे में रखे गणेश जी का बनास नदी में धूम धाम से विसर्जन किया गया । इस विसर्जन में गांव के कई लोगो के साथ मित्र मंडल के टीकाराम मीना, सुरज्ञान जाट, अशोक चौधरी, लक्ष्मण मीणा, गंभीर चौधरी आदि उपस्थित रहे ।

No comments:

Powered by Blogger.