सीएमएचओ ने किया बरवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

कस्बे के सीएचसी मे रविवार को सीएमएचओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने ने चिकित्सकों से मौसमी बिमारियों की रोकथाम तथा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना आदि के तहत मरीजों को ओर अधिक सुविधाएं देने की बात कही। साथ ही मौसमी बिमारियों के प्रकोप को देखते हुए सभी चिकित्सकों के आगामी आदेशों तक छुटटीया रदद करने तथा उन्हे अस्पताल में ही मरीजों को देखने के आदेश दिए।
क्षेत्र में इस समय मौसमी बिमारियों का प्रकोप बना हुआ है। साथ ही अस्पताल में आउटडोर मे तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके चलते स्वास्थ केंद्र में मरीजों की संख्या अधिक होने तथा बिमारियों पर समय पर ही काबू पाने के लिए सीएमएचओ तेजराम मीना ने अस्पताल का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को देखा। सीएमएचओ ने प्रसूती गृह मे साफ सफाई के लिए महिला कर्मचारी को लगाने की बात कही। सीएमएचओ ने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारें में भी जानकारी ली। सीएचसी प्रभारी तपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सीएमएचओ के निर्देश पर सभी कर्मचारियों की छुटटी रदद कर दी गई है तथा मौसमी बिमारियों से निबटने के लिए अस्पताल व मोहल्लों में जाकर भी जायजा लिया जाएंगा। जिन कार्यो में ओर अधिक सुधार होने की बात है वह भी किया जाएंगा।
No comments: