कार्यकारी निदेशक यू.डी. खान ने जयपुर हेतु बरवाड़ा को दी नई रोडवेज बस की सौगात, स्टेशन के पास स्थित गांधी सर्किल से चलेगी बस
कार्यकारी निदेशक पथ परिवहन निगम राजस्थान रोडवेज विभाग यू.डी . खान द्वारा चौथ का बरवाड़ा में एक नई रोडवेज बस की सौगात दी गई है, जोकि सवाई माधोपुर से सुबह 9 बजे चलकर 10 बजे चौथ का बरवाड़ा पहुंचेगी और इसके बाद जयपुर तक जाएगी। यह बस जयपुर से दिन में 2:30 बजे रवाना होगी और चौथ का बरवाड़ा तक पहुंचेगी।
गौरतलब है कि सोमवार को कई ग्रामीणों ने यूडी खान से मिलकर ट्रैनों के बंद होने पर जयपुर आवागमन में आ रही परेशानी के चलते नई रोडवेज बस लगाने का आग्रह किया था । लोगों की इस मांग को उचित मानते हुए कार्यकारी निदेशक ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया था ।इस पर एक दिन बाद ही रोडवेज बस का संचालन शुरू हो गया। रोडवेज बस के संचालन से गांव वासियों को काफी फायदा मिलेगा ।जो लोग पहले दयोदय ट्रेन के समय जयपुर जा रहे थे अब वे पुनः दयोदय ट्रेन के समय रोडवेज बस में जयपुर जा सकते हैं ।यह रोडवेज रैलवे स्टेशन रोड पर स्थित गांधी सर्किल पर रुकेगी ।वहीं से ग्रामवासी जयपुर जाने के लिए बस में बैठ सकते हैं ।सभी ग्राम वासियों में इस कार्य हेतु यू.डी. खान का आभार व्यक्त किया ।
No comments: