कार्यकारी निदेशक यू.डी. खान ने जयपुर हेतु बरवाड़ा को दी नई रोडवेज बस की सौगात, स्टेशन के पास स्थित गांधी सर्किल से चलेगी बस
कार्यकारी निदेशक पथ परिवहन निगम राजस्थान रोडवेज विभाग यू.डी . खान द्वारा चौथ का बरवाड़ा में एक नई रोडवेज बस की सौगात दी गई है, जोकि सवाई माधोपुर से सुबह 9 बजे चलकर 10 बजे चौथ का बरवाड़ा पहुंचेगी और इसके बाद जयपुर तक जाएगी। यह बस जयपुर से दिन में 2:30 बजे रवाना होगी और चौथ का बरवाड़ा तक पहुंचेगी।

No comments: