दुर्घटना में रामसिंहपुरा निवासी युवक की मौत
कस्बे में सोमवार को शाम सात बजे हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार कैलाश पुत्र राम नारायण उम्र 45 वर्ष जाति मीणा निवासी रामसिंहपुरा अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। चोरू रोड पर रूंडा वाला बाबा के स्थान के पास उसकी गाडी किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई।जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि रूंडा वाले बाबा के स्थान के आसपास पिछले कुछ दिनों से लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं। वहां पर जो रोड बना हुआ है उस पर बहुत ज्यादा घुमाव है और रोड के किसी भी तरफ स्पीड ब्रेकर नहीं है इसके अलावा रोड नया होने के कारण वाहन वाहनों की गति बहुत ही तेज रहती है ऐसी स्थिति में स्पीड ब्रेकर नहीं होने से तेजी से आ रहे वाहन मोड पर टकरा जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जिससे लोगों को कई बार अपनी जान से हाथ धोना पड़ता
No comments: