आखिरकार बरवाड़ा में नजर आए बघेरे के पगमार्क, बिनजारी रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास आये नजर
चौथ का बरवाड़ा के आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बघेरे का मूवमेंट नजर आ रहा है। एक दिन पहले ही पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के गांव आंदोली में बघेरे ने दो तीन गायों को मार दिया था और बीती रात भी हमला कर एक और गाय को मार दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम लगातार बघेरे की खोज में जुटी हुई है लेकिन अभी तक बघेरे को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है। इसी बीच शनिवार को चौथ का बरवाड़ा में बंजारी रोड पर स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के पास भी बघेरे के पगमार्क नजर आये हैं। इससे आसपास के क्षेत्रों में डर फैल गया। वनपाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा के आसपास क्षेत्रों में घूम रहा बघेरा मादा बघेरा है और उसके साथ उसके दो शावक भी हैं। ऐसी स्थिति मे शावकों पर खतरे के चलते वह अटैक भी कर सकती है। इसलिए लोगों को देर शाम जंगली इलाकों में जाने से थोड़ा बचना चाहिए । वनपाल ने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार सक्रिय है और जल्दी ही बघेरे को पकड़ने में कामयाब हो जाएगी।

No comments: